7.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026

पत्नी-बच्चे के सामने कुख्यात अमन शुक्ला को गोलियों से भूना 

पत्नी-बच्चे के सामने कुख्यात अमन शुक्ला को गोलियों से भूना 

पटना।
तहलका 24×7 
               राजधानी पटना में बैंक लूट कांड के मास्टरमाइंड अमन शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार नगर थाना के मलाही पकड़ी चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने अमन शुक्ला (38) की पत्नी और बच्चे के सामने घटना को अंजाम दिया। मृतक अमन शुक्ला पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अमन शुक्ला अपनी पत्नी और आठ वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर बच्चे की थेरेपी कराकर लौट रहा था। विद्यापुरी पार्क के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेरकर करीब से कई गोलियां मारी। गोलियां सिर, छाती और पेट में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी और बच्चे के सामने हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, अमन शुक्ला कोई साधारण शिक्षक नहीं था।
वह पटना के कई कोचिंग संस्थानों में अंग्रेजी पढ़ाता था, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में वह 2020 में अनीसाबाद पीएनबी बैंक से 52 लाख रुपये की डकैती का मास्टरमाइंड था।2020 में हुई पीएनबी डकैती में अमन शुक्ला और उसके साथी हरि नारायण ने बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को गिरोह में शामिल किया था। पुलिस ने अमन, हरि नारायण, प्रफुल्ल आनंदपुरी, सोनेलाल और गणेश बुद्धा को गिरफ्तार किया।
इनके पास से 33 लाख रुपये नकद, ज्वेलरी, शराब, हथियार और मोटरसाइकिलें बरामद की। 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस अमन तक पहुंची थी। अमन अपराध की दुनिया में बेहद चालाक था। वह मोबाइल फोन या सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता था।डकैती में भी डिजिटल माध्यमों से बचता था। पुलिस को शक है कि वह मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई लूटकांड में भी वह शामिल था। मई 2025 में जेल से रिहा होने के बाद वह फिर शिक्षक बनकर सामान्य जीवन जी रहा था।
पुलिस हत्या को गैंगवार या पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। लूट की रकम बंटवारे या आपसी विवाद की संभावना भी जताई जा रही है। सिटी एसपी ईस्ट परिचय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं के आधार पर छापेमारी जारी है। शूटर्स की तस्वीर और बाइक नंबर कैद हुआ है। चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द खुलासे का दावा किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान

दालमंडी चौड़ीकरण की रफ्तार तेज: गिराया गया आठवां मकान # चार थानों की फोर्स, पीएसी और आरआरएफ तैनात वाराणसी। तहलका 24x7     ...

More Articles Like This