“पत्नी से परेशान हूं” लिखकर युवक ने दे दी जान, एक लाख रुपया मांगने का जिक्र
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के अटहनू लहंगपुर गांव के पास वाराणसी जफराबाद रेलवे लाइन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूंदकर अपनी जान दे दी। कंचन यादव नामक युवक ने अपनी पत्नी और उसके घर वालों से परेशान होने की बात एक कागज पर लिखकर ट्रेन के आगे कूंद गया, जिससे युवक की मौत हो गई।

सुसाइड नोट में युवक का आरोप है कि मैं अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान हूं, मेरी पत्नी प्रियंका और उसके पिता विजय यादव के साथ अन्य लोग उसे काफी दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। इस लिए वह मजबूर होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। मिले हुए नोट्स में मृतक ने उन लोगों पर एक लाख रुपये मांगना बताया।

मृतक के पिता मुखई यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनके घर पर कंचन के ससुराल वाले आए और गाली गलौच देते हुए धमकी दी, जिससे क्षुब्ध होकर उसने वाराणसी जफराबाद रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी प्रियंका यादव और उसके पिता समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि मृतक कंचन अपनी पत्नी और ससुराल वालों से काफी परेशान था, इसलिए उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिल्हाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।








