पर्यावरण को बचाना हम सब का कर्तव्य- उद्देश्य सिंह
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
राष्ट्रीय सेवा योजना मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डा राकेश कुमार बिंद ने किया।
सर्वप्रथम अहमद अब्बास खान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्देश्य सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक छात्रों को प्रति वर्ष एक एक वृक्ष लगाना चाहिए, तभी अपने देश की सुंदरता बढ़ेगी और शुद्ध वातावरण बनेगा। जल सरंक्षण को लेकर लोगो को जागरूक करने का हम सभी का दायित्व है। जन-जन तक अपने समाज को मजबूत बनाने में भुमिका निभाए। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी युवाओं को आगे आकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी।

प्रवीण यादव ने अपने भाव को अपनी कविता के माध्यम से समाज को आगे ले जाने की बात कही तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा। आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन डा राकेश कुमार बिंद ने किया। इस बीच डा ममता सिंह कार्यक्रम अधिकारी, डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ नीलेश सिंह, सुमित सिंह, दिब्यांसु सिंह, आंचल मौर्या, राजन पांडेय, आदित्य, राकेश मौर्य, शिवम अग्रहरी समेत समस्त छात्र/छात्रा उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया।