19.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आये सिपाही की इलाज के दौरान मौत 

पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आये सिपाही की इलाज के दौरान मौत 

सोनभद्र।
तहलका 24×7
                  रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर एक सप्ताह पूर्व पशु तस्करों के वाहन की चपेट में आने से घायल कांस्टेबल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गाजीपुर जिले के निवासी कांस्टेबल का घटना के बाद से ही वाराणसी में उपचार चल रहा था। इस घटना में पुलिस ने अब तक दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य की तलाश की जा रही है।
राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चौराहे पर पुलिस ने पिकेट बनाया है। 13 जून को यहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार (38) ने राबर्ट्सगंज की तरफ से तेज गति में आ रही संदिग्ध पिकअप को रोकने के लिए बैरियर नीचे किया, लेकिन चालक गति तेज करते हुए बैरियर तोड़कर बिहार की ओर फरार हो गया। बैरियर टूटने और वाहन को पकड़ने के दौरान उसकी चपेट में आकर संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप के पेट के बांए हिस्से व सिर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था। करीब एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद मंगलवार की अपराह्न संदीप ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही पुलिसकर्मियों में शोक छा गया। रायपुर एसओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि संदीप गाजीपुर जिले के नंदगंज के निवासी थे। वह दो वर्ष से रायपुर थाने पर तैनात थे। एसओ ने बताया कि इस मामले में चार तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। इसमें सरईगढ़ निवासी संजय कुुमार समेत दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य दो तस्करों की तलाश की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This