22.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

पाराकमाल में शिव मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

पाराकमाल में शिव मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
               पाराकमाल गांव में भगवान शिव के भव्य मंदिर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ सम्पन्न हुए इस समारोह में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
मुख्य यजमान के रुप में डॉ. सुनील कुमार ने ग्रामीणों के साथ पूजन में हिस्सा लिया।मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं पुजारी राममूरत ने बताया कि मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से किया जाएगा, इसमें स्थानीय शिल्पकारों का विशेष योगदान रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रुप से आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान के माध्यम से मंदिर निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर रोशन राजभर, नंदलाल राजभर, सुरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बब्लू राजभर, उमेश कुमार, राम तीरथ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This