पारिवारिक कलह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने खुद को मारी गोली, मौत
# पिता के लाइसेंसी रायफल से दिया घटना को अंजाम
चंदौली।
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के पचखरी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव के पुत्र संदीप यादव (35) ने अपने पिता लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही पड़ोसी मौके की ओर दौड़े, आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति, क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके से रायफल और एक खोखा भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि संदीप यादव का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिस कारण कुछ समय पहले पत्नी मायके चली गई। इसी बात को लेकर वह मानसिक तनाव में था।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है, लोग इस आत्मघाती कदम को लेकर स्तब्ध हैं।क्षेत्र में चर्चा है कि संदीप लंबे समय से मानसिक रुप से परेशान था लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि संदीप यादव ने पारिवारिक विवाद के कारण अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।संदीप के पिता रमेश यादव जनपद के प्रतिष्ठित राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति माने जाते हैं। वह ग्राम पंचायत जोगवा दुबौलिया के पूर्व प्रधान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने अपने गांव में एक विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके दोनों पुत्र प्रदीप और संदीप इसी विद्यालय से जुड़े थे। उधर, घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और समाजसेवी परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।








