पिता की मौत के बाद भी नहीं लौटी बेटी, अपहरण की जांच में पुलिस सक्रिय
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पिता की बीते चार अक्तूबर को अपनी 19 वर्षीय बेटी की तलाश के दौरान रेलवे स्टेशन पर अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बेटी को एक अज्ञात युवक ने शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा लिया था।
युवती चार अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे घर लापता हो गई थी घटना की जानकारी मिलने पर उसके पिता ने उसकी तलाश में शाम को स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसी दौरान अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ और वे प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर गिर पड़े।

यात्रियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन पिता का अंतिम संस्कार कर चुके हैं। पिता के निधन के बावजूद युवती घर नहीं लौटी। इसके बाद उनके भाई ने कोतवाली में अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच अपहरण की धाराओं के तहत की जा रही है और पुलिस युवती की तलाश में लगातार सक्रिय है।