पीड़ित से मिले पूर्व विधायक नदीम जावेद, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जताई नाराजगी
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
अराजकतत्वों की पिटाई से घायल टाइल्स एवं प्लंबर व्यवसायी शिवम चौरसिया से पूर्व विधायक नदीम जावेद ने मिलकर सहानुभूति जताई। घटना के एक महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर अशरफपुर गांव निवासी शिवम चौरसिया (27) को पांच दिसंबर की रात खेतासराय स्थित दुकान से घर जाते समय अराजकतत्वों ने हाकी, डंडे से मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया था।

पिता तहसीलदार चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। पूर्व विधायक नदीम जावेद के करीबी शिवम चौरसिया को मारने पीटने की जानकारी पूर्व विधायक को हुई तो वह घायल शिवम से मिलने पहुंचे। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए हमलावरों को अविलंब गिरफ्तारी की पुलिस प्रशासन से मांग की।








