17.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026

पुलिया के नीचे नाले में युवक का शव मिलने से मची अफरा-तफरी

पुलिया के नीचे नाले में युवक का शव मिलने से मची अफरा-तफरी

खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7
             क्षेत्र के जमदहा स्थित वर्दमान पुलिया के नीचे नाले में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पानी में पड़े रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शव के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं, हालांकि प्रथम दृष्टया नाले में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
शव मिलने की खबर से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरु कर दिया है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This