पुलिस ने गोमुंड व मांस किया बरामद
# एक पुरुष, दो महिलाएं गिरफ्तार, औजार सहित माल बरामद
राजेश चौबे
सुइथाकला, जौनपुर।
क्षेत्र के भटौली गांव में सोमवार शाम छापा मारकर पुलिस ने एक गोवंश का सिर और पंद्रह किलो मांस सहित मवेशी काटने का औजार बरामद किया। मांस का सैंपल लेने के पश्चात उसे गड्ढे में दफन करा दिया गया। पुलिस ने एक पुरुष सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।पुलिस ने गांव में सुरेश उर्फ नाटे के घर छापा मारकर एक गोवंश का सिर, पंद्रह किलो मांस सहित जानवर काटने का औजार बरामद किया।

इसके बाद मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर बरामद मांस का नमूना लेने के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बारीकी से जांच हेतु घटनास्थल पर बुलवाया गया। पुलिस मौके से जहां राजेश नोना पुत्र मनोज, ऊषा पत्नी मुन्ना व अनीता पत्नी राहुल को मौके पर गिरफ्तार किया, वहीं कुछ अन्य आरोपी फरार हो गए।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर छापे की कार्यवाही की गई। जिसमें मांस व गोवंश का सिर बरामद हुआ है।बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।








