13.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

पुलिस ने चाकू थमाकर युवकों को बताया अपराधी, वायरल वीडियो से खुलासा

पुलिस ने चाकू थमाकर युवकों को बताया अपराधी, वायरल वीडियो से खुलासा

अलीगढ़। 
तहलका 24×7 
               पुलिस का एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी युवक के जैकेट में जबरन चाकू रखकर अपराधी साबित करने की कोशिश करते नजर आ रहा है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो थाना अकराबाद क्षेत्र के पनैठी चौकी का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, दो दरोगा और दो पुलिसकर्मी मिलकर युवकों के पास चाकू रख रहे हैं। एक अन्य दरोगा पूरे घटनाक्रम का वीडियो और फोटो बना रहा है, ताकि बाद में इसे सबूत के तौर पर पेश किया जा सके। वायरल वीडियो में अकराबाद थाने के दरोगा रोहित सिद्धू, अलखराम व सिपाही मनोज कुमार, अमित कुमार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं, अगर पुलिस निर्दोष युवकों को अपराधी बनाने लगे, तो आम आदमी न्याय की उम्मीद किससे करे। कई यूजर्स ने इसे पुलिस की गुंडागर्दी बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।मामले में क्षेत्राधिकारी अतरौली संजीव तोमर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई। जांच में सामने आया कि यह वीडियो करीब दो माह पुराना है। मामला मोबाइल लुटेरों की गिरफ्तारी से जुड़ा बताया जा रहा है।
मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है।सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है।यदि जांच में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध या दोषपूर्ण पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।कानून से ऊपर कोई नहीं है और गलत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह वर्दी में ही क्यों न हो।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This