पुलिस ने 48 घंटे के अंदर चोरी गई ट्रैक्टर व बोलेरो किया बरामद
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
सिंधोरा पुलिस ने नाथपुर से ट्रैक्टर चोरी की घटना का पर्दाफाश 48 घण्टे के अंदर करते हुए ट्रैक्टर के साथ बोलोरो बरामद किया।बताते चलें कि नाथपुर निवासी तरुण पांडेय के घर के सामने खड़ी उनकी ट्रैक्टर को 25 नवम्बर की रात चोरों ने पार कर दिया था। पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरु की। मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर के साथ चोरी की एक बोलेरो भी बरामद की।

बोलोरो मालिक राज नारायण यादव भदैनी कला बभनियां राजातालाब निवासी हैं। 25 नवंबर को वह भी एक बारात में शामिल होने के लिए सारनाथ गए थे। वहीं से बोलेरो चोरी हुई थी। बोलेरो चोरी का मुकदमा सारनाथ थाने में दर्ज है। ट्रैक्टर व बोलेरो बरामदगी के दौरान एक व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किया गया, उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दरोगा रोहित पटेल, रामनरेश यादव, शशिनन्दन यादव हमराहियों के साथ घेराबंदी कर चकरमा मोड़ के पास उस समय गिरफ्तार किया, जब वह चोरी के ट्रैक्टर और बोलेरो लेकर कहीं भागने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपी विवेक यादव उर्फ राहुल रुपचंदपुर थाना सिंधोरा का निवासी है। फरार अभियुक्त सोनू चौरसिया निवासी मरुईं थाना सिंधोरा व विनीत यादव पलहीपट्टी थाना चोलापुर एक अन्य अज्ञात अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए। जिनकी तलाक में टीम को लगाया गया है।








