पुलिस व गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार
# एक बदमाश के कंधे में लगी गोली, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त,चार जिंदा व दो मृत गोवंश बरामद
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के पास सोमवार सुबह पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के कंधे में गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अयोध्या मार्ग पर चिरैया मोड़ के आगे वाहन चेकिंग शुरु की। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार पिकअप आती दिखी। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर तस्करों ने पुलिस की बोलेरो वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप खराब होने पर तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी 35 वर्षीय इस्तेखार पुत्र मुस्ताक के दाहिने कंधे में गोली लगी।

पुलिस ने अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी जय सिंह (28) पुत्र गुड्डू लोना को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनामिया अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव मौके से फरार हो गया। पिकअप वाहन से चार जिंदा व दो मृत गोवंश बरामद किए गए। जिंदा गोवंश को गौशाला भेज दिया गया।घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।








