36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

पूर्वांचल विश्वविद्यालय हुआ आईएसओ से प्रमाणित

पूर्वांचल विश्वविद्यालय हुआ आईएसओ से प्रमाणित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
            वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानकी संगठन (आईएसओ) अधिकारियों के साथ कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने बैठक की। आईएसओ टीम ने विश्वविद्यालय का सर्टिफिकेशन किया।
शनिवार की सुबह आईएओ की तीन सदस्यीय समिति ने रज्जू भइया संस्थान, इंजीनियरिंग संस्थान, विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय, विश्वकर्मा छात्रावास, महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन, एनएसएस भवन, इनडोर स्टेडियम और एकलव्य स्टेडियम, स्टोर समेत कई विभागों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर आईएसओ के लीड ऑडिटर सुहेल इकबाल, सुश्री प्रतिष्ठा और मनीष श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। उन्होंने संबंधित लोगों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेशन दिया। समिति ने विश्वविद्यालय को ऊर्जा, गुणवत्ता एवं पर्यावरण प्रबंधन हेतु प्रमाणपत्र देने पर अपनी स्वीकृति दी। इसकी घोषणा पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. मानस पांडेय ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो रामनारायण, प्रो रजनीश भास्कर, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मुराद अली, डा.मनोज मिश्र, डा. श्याम कन्हैया, डा. मिथिलेश यादव, डा. नीरज अवस्थी, संदीप कुमार वर्मा, डा. धीरेंद्र चौधरी, डा. सुशील शुक्ला. डा. सुशील कुमार, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डा. पीके कौशिक आदि उपस्थित थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37094106
Total Visitors
521
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This