13.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान समेत सात पर गैंगस्टर एक्ट में आरोप तय

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान समेत सात पर गैंगस्टर एक्ट में आरोप तय

कानपुर।
तहलका 24×7
               शहर की सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और इजरायल आटेवाला समेत सात आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में आरोप तय हो गए। बुधवार को कई महीनों बाद महाराजगंज जेल से शहर आए पूर्व विधायक इरफान सोलंकी समेत सात आरोपियों की गैंगस्टर कोर्ट में पेशी हुई।
पेशी से पहले न्यायालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।जैसे ही पूर्व विधायक सोलंकी, उनके भाई व अन्य आरोपियों को लेकर पुलिस पेशी के लिए कोर्ट पहुंची जहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से उनकी रिहाई होगी और वह 2027 का चुनाव लड़ेंगे। पुलिस से धक्का मुक्की के बीच पूर्व सपा विधायक इरफान ने कहा देर है, मगर अंधेर नहीं है। पूर्व विधायक के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय किये गये हैं।
अब अगली तारीख में जो साक्ष्य प्रस्तुत होंगे, उनका जवाब दाखिल किया जाएगा।इस मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने कहा पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इसरायल आटेवाला, शौकत अली, भोलू समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय हो गए हैं। कोर्ट ने माना है कि सभी आरोपी मिलकर गैंग चलाते थे, ऐसे में इनके खिलाफ जो साक्ष्य हैं, उनके आधार पर तीन से छह माह में सजा दिलाएंगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This