पूर्व विधायक के बहू की हत्या, नाले में फेंका शव, बैंक कर्मी गिरफ्तार
बलरामपुर।
तहलका 24×7
पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहू की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव गोंडा के जंगल के पास एक नाले में फेक दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी एक निजी बैंक में काम करता है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार व अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। 

तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सुखदेव प्रसाद की बेटी गंगाजली की बहू विनीता सरोज (40) सिविल लाइंस स्थित आवास में रहती थी। विनीता सरोज बलरामपुर जिला पंचायत परिसर स्थित कंपोजिट विद्यालय में अनुदेशिका थी। एक अप्रैल की शाम बाजार के लिए निकली तब से लापता थी। घरवालों ने विनीता की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पति मदन कुमार ने दो अप्रैल को नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।

सर्विलांस टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने विनीता की कॉल डिटेल खंगाली तो एचडीएफसी बैंक के कर्मी उमेश कुमार से बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, बाद में उसने पुलिस के सामने सच्चाई उगल दी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक आरोपी उमेश ने बताया कि विनीता से उसकी नजदीकियां थी। आपस में विवाद होने पर उसने घटना वाले दिन विनीता को बुलाया और फिर उसे घुमाने के बहाने ले गया।गोंडा पहुंचने पर कार में दुप्पटे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव खरगूपुर के गोनरिया नाले में फेंक दिया। एसपी ने बताया कि नगर कोतवाली की पुलिस ने खरगूपुर पुलिस के सहयोग से विनीता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना में प्रयुक्त कार, मृतका का दुप्पटा, मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।