प्रबन्ध समिति संग अभिभावकों की बैठक संपन्न
सुइथाकला, जौनपुर।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
क्षेत्र के सवायन गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल व कंपोजिट विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में प्रबन्ध समिति और अभिभावकों की एक बैठक शनिवार को विद्यालय परिसर में हुई। जिसमें विद्यालय के विकास, नामांकन व परिवेश आदि पर बिन्दुवार चर्चा की गई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने अभिभावकों को स्वयं भी घर पर छात्रों पर ध्यान देने की नसीहत दी, ताकि विद्यालय के अध्यापन की समीक्षा के साथ ही बच्चों का विकास हो सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय हाईस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राहुल मिश्र ने अभिभावकों से सहयोग की अपील व सहभागिता के लिए प्रतिबद्ध किया। आभार ज्ञापन कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश सिंह ने किया।

तत्पश्चात अभिभावकों ने शिक्षक अमित सिंह की अगुवाई में स्मार्ट टीवी व प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान शिक्षक रामलवट, रवीश पटेल, विनोद यादव, पंकज, दीपचंद, अंशुमान, शैलेन्द्र समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।








