प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण कर जाना ऐतिहासिक स्थल
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा ब्लॉक के जमापुर प्राथमिक विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने रविवार को शैक्षणिक भ्रमण के तहत ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी ली और पुरातन के साथ नवीन सभ्यता के बाबत विभिन्न पहलुओं को जाना।

सबसे पहले 50 छात्रों का पड़ाव राजघाट स्थित लाल खां के मजार व पुरातात्विक स्थल काशी जनपद का भ्रमण कर उसके इतिहास के बारे में जाना। उसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क गए और उनके कृत्यों के के बाबत जानकारी ली। अंत में नमो घाट पहुंच गंगा की लहरों का आनंद उठाया और खूब मस्ती की।

छात्रों ने अपने इस शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक बताया और प्रसन्नता जाहिर की।इस दौरान विनोद कश्यप, संजय गुप्ता, अरविंद वर्मा, डॉ. राजीव गौतम, तेज बहादुर, सरिता और रीता देवी समेत अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे।








