प्रेमी संग बेटी को देख भड़के पिता ने दोनो को मारी गोली, बेटी की मौत, प्रेमी गंभीर
आजमगढ़।
तहलका 24×7
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय अफरातफरी मच गई जब काउंटर के पास एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। गोली मारकर वह निकल गया। जबकि वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

घटना में किशोरी की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन उसे वाराणसी स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराए हैं।जानकारी मुताबिक मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह (20) और पकड़ी खुर्द की किशोरी शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे लालगंज बाइपास स्थित एक रेस्टोरेंट में गए थे। इसी दौरान किशोरी के पिता भी पहुंच गए। पिता और पुत्री में कुछ देर कहासुनी हुई।

अचानक पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और बेटी व उसके प्रेमी को गोली मार दी। इसके बाद वह वहां से निकल गया। वहां मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लालगंज स्थित अस्पताल लेकर गई, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने दोनों को वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही लड़की ने दम तोड़ दिया, जबकि आदित्य की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।इस बाबत एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता ने ही दोनों पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।