प्रेस क्लब के लिए 22 लाख एवं अधिवक्ता भवन के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत
# अब पत्रकारों को पेड़ के नीचे नहीं रहना होगा। वादकारी व अधिवक्ताओं को भी मिलेगी राहत
बलिया।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवहन मंत्री व बलिया सदर से विधायक दयाशंकर सिंह ने 22 लाख रुपए प्रेस क्लब मीडिया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लिए और इसी प्रकार 20 लाख रुपए अधिवक्ता भवन के लिए विधायक निधि से आवंटित किया। विधायक की इस पहल से पत्रकारों और अधिवक्ताओं में खुशी का महौल रहा।बताते चलें कि अधिवक्ताओं व पत्रकारों को सभी मौसम में पेंड़ के नीचे और खुले आसमान के नीचे रह कर अपना काम करना पड़ता है।

अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को इस प्रकार जहां खुले आसमान के बजाय छत मिल जायेगी वहीं पत्रकारों को भी कलेक्ट्रेट परिसर में बैठने को उचित जगह मिलेगी।गौरतलब है कि अभी तक पत्रकारों को अपर जिलाधिकारी कार्यालय के पश्चिम तरफ स्थित पेड़ के नीचे रहकर खबरों का संकलन, सम्पादन करने की मजबूरी थी। अब मीडिया, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाम से पत्रकारों के बैठने के लिए कक्ष मिल जायेगा। सदर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के इस कार्य की सराहना की जा रही है।








