फरीदुल हक पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत जनजागरूकता संगोष्ठी आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं जागरूकता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने की।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में जागरुकता ही सबसे बड़ा बचाव है। जब महिलाएं खुद जागरूक नहीं होंगी, वे ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराधों का शिकार बनती रहेंगी। डॉ. अनामिका पांडे ने महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने हेपेटाइटिस-बी, एचआईवी जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने की अपील की।

डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने महिला स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा महिलाओं को आत्मविश्वास और शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।वहीं डॉ. भास्कर तिवारी ने सड़क सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। वाहन चलाते समय हेलमेट और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचार रखे।

इस अवसर पर डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. शिव प्रसाद यादव, रियाज अहमद, ओमप्रकाश चौरसिया, मो. अदनान, अंतिमा यादव, निधि, नेहा, काजल, मो.शमी, नसीम, रोजी, सरफराज, भूमि सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।







