बदमाशों ने एसबीआई के कैशियर को मारी गोली
मऊ।
तहलका 24×7
मधुबन दोहरीघाट मार्ग पर कटघरा महलू के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक रिटायर फ़ौजी बैंककर्मी को गोली मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल फ़ौजी मधुबन स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। रिटायर्ड फ़ौजी सुबह बाइक से बैंक को जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकते हुए गोली मार दी। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय सूर्यनाथ यादव पुत्र राम किशुन यादव निवासी रसूलपुर थाना दोहरीघाट अपनी बाइक से घर से मधुबन बैंक को जा रहे थे। कटघरा महलू के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गये। सूर्यनाथ बाइक से ज़मीन पर गिर पड़े। सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायल को देख पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी ने तीन शादियां की थी। उसका अपने एक पत्नी से विवाद भी चल रहा था।
ऐसे में माना जा रहा है की घटना का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के संबंध में सीओ अभय कुमार सिंह का कहना है कि बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिली है। बदमाशों की धर-पकड़ के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।







