बहुप्रतीक्षित पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरु
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य सोमवार को भूमि पूजन के साथ शुरु हुआ।जिसे लेकर पुलिसकर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है।गौरतलब हो कि लगभग साढ़े तीन दशक पूर्व हुई चकबंदी के दौरान तत्कालीन ग्राम प्रधान बन्ने अग्रहरि के कार्यकाल में पुलिस चौकी के नाम से संरक्षित उक्त भूमि विभागीय उदासीनता के चलते लावारिस हालत में पड़ी थी।

उधर पुलिसकर्मी खानाबदोशों जैसी हालत में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। कभी किराए के मकान में चलने वाली उक्त पुलिस चौकी दशकों बाद लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित उक्त बाजार के चौराहे पर जन सहयोग से तत्कालीन चौकी प्रभारी देवतानंद सिंह के नेतृत्व में बने एक कमरे में पुलिस बूथ के रुप में चलने लगी। बहरहाल आवंटन के वर्षों बाद क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान और प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में सोमवार को तीन कमरों वाली पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जनसहयोग से शुरु हुआ।

चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ नींव पूजन का कार्य किया गया। साथ ही उनके द्वारा ढिठोर के दो पौधे भी रोपित किए गए। लोगों का कहना है कि वर्षों बाद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवास से लेकर कार्यालय तक की समस्या से निजात मिल पाएगी। जिसे लेकर पुलिस कर्मी उत्साहित नजर आ रहे हैं।








