बाइक की टक्कर में कम्प्यूटर सीखने जा रहा छात्र समेत दो घायल, जिला अस्पताल रेफर
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के खुदौली मार्ग पर गुरुवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिए।

जानकारी के अनुसार सचिन (18) पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बड़नपुर गुरुवार शाम करीब 4 बजे बाइक से खेतासराय कस्बा स्थित कम्प्यूटर सेंटर पर कम्प्यूटर सीखने के लिए आ रहा था। इधर खेतासराय की तरफ से मुस्तफाबाद निवासी विजय पुत्र स्व. रामाश्रय विश्वकर्मा बाइक से अपने रिश्तेदारी बड़नपुर जा रहे थे। खुदौली पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

जिसमें दो बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायलवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गई। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रुप से घायल दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।