बाइक की टक्कर में दो की मौत, दो गंभीर
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के बडागांव पुलिस चौकी के सामने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुटी है।

सुल्तानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र के बहड़ा खुर्द गांव निवासी अरविंद कुमार (23) पुत्र रामजीत निषाद अपने चचेरे भाई धीरज (18) के साथ बाइक से मुम्बई जाने के लिए शाहगंज रेलवे स्टेशन आ रहा था। इसी दौरान सामने से सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसियां गांव निवासी मोनू (19) पुत्र जयप्रकाश अपने पड़ोसी आदित्य गुप्ता के साथ शाहगंज से बाजार करके घर लौट रहा था। बडागांव पुलिस चौकी के सामने दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।

हादसे में अरविंद व मोनू गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि आदित्य व धीरज को मामूली रुप घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान अरविंद व मोनू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजते आवश्यक कारवाई में जुटी रही। मौत की मनहूस खबर मिलने पर दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।








