बारिश से फीका पड़ा दशहरा पर्व का उत्सव
# रावण दहन से पहले भीगकर गिरा पुतला, समिति ने कराया प्रतीकात्मक दहन
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के रामलीला मैदान में गुरुवार की शाम आयोजित दशहरा मेला बारिश की भेंट चढ़ गया। रावण दहन से ठीक पहले तेज बारिश शुरु हो गई। भारी वर्षा के चलते मैदान की मिट्टी दलदल हो गई और रावण सहित अन्य पुतले भीगकर जमीन पर गिर पड़े। समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हतप्रभ रह गए। बाद में समिति ने भीगे पुतले पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर प्रतीकात्मक रुप से रावण दहन कराया।

लगातार एक घंटे तक हुई भारी बारिश से मेले की रौनक फीकी पड़ गई। दुकानदारों को अपनी दुकानें समय से पहले बंद करनी पड़ीं, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। बावजूद इसके, लोग छाता, बरसाती व तिरपाल में भी कार्यक्रम देखने मैदान में डटे रहे। बच्चे भी बारिश में भीगते हुए झूलों का आनंद उठाते दिखे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। मेले में पुलिस भारी तैनाती की गई थी। अधिकारी और समिति के कार्यकर्ता लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।