बीईओ ने रैली को दिखाई झंडी, छात्रों ने जगाई शिक्षा की अलख
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंगारी के सैकड़ों बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा व ग्राम प्रधान सुनील सिंह ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में शामिल छात्र छात्राएं मंगारी बाजार व गांव का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंचे। इस दौरान स्कूल चलो अभियान से सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ नारा भी लगाते रहे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर, सिंधोरा, जाठी, कटौना, बसंतपुर, रामपुर, जमालपुर, खालिसपुर, बढ़ौना, मानी समेत अनेक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से रैली निकाली गई।

इस दौरान प्राधनाध्यापक राजेश कुमार सिंह, नितेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार आदि शिक्षक रहे।