14.1 C
Delhi
Tuesday, November 11, 2025

बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक लापता, भागते फुदकते मिले चूहे

बीएसए के निरीक्षण में कई शिक्षक लापता, भागते फुदकते मिले चूहे

जौनपुर। 
गुलाम साबिर
तहलका 24×7 
                बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने विकास क्षेत्र जलालपुर व केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई और सफाई व्यवस्था काफी खराब मिली। कई शिक्षक लापता रहे। एक स्कूल के एमडीएम के राशन में चूहे कूदते  मिले।
बीएसए द्वारा सर्वप्रथम विकास खण्ड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय नेवादा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय में नामांकित कुल 134 छात्रों के सापेक्ष 98 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में समस्त अभिलेखों का अवलोकन करने पर सही पाया गया। प्राथमिक विद्यालय मझगांवा खुर्द के निरीक्षण में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले। विद्यालय मे नामांकित कुल 103 छात्रों के सापेक्ष 69 छात्र उपस्थित मिले।
छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर न्यून पाये जाने के कारण सुधार के लिए निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत विद्यालय मे दाल-चावल बना हुआ पाया गया।प्राथमिक विद्यालय हरिपुर का निरीक्षण बीएसए ने किया। जहां  सहायक अध्यापिका साधना कुमारी व शिक्षा मित्र शकुन्तला बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहीं। जिनका वेतन अवरुद्व करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। विद्यालय की रसोई में गंदगी की भरमार दिखी।
मसाले एवं अनाज रखने के लिए डिब्बे एवं कन्टेनर का प्रयोग नहीं किया गया जा रहा था। चावल को डस्टबिन वाले डिब्बे में असुरक्षित ढंग से रखा मिला जिसमे चूहे कूद रहे थे।बीएसए ने प्रधानाध्यापक मायाशंकर यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्व किया।इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कनुवानी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले।
विद्यालय मे नामांकित कुल 41 छात्रों के सापेक्ष 34 छात्र उपस्थित मिले। छात्र नामांकन कम पाये जाने के कारण स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनुवानी में कार्यरत सहायक अध्यापिका गिरिजेश मिश्र, सहायक अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर लापता रहे। विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास और गंदगी पायी गयी। विद्यालय मे नामांकित कुल 39 छात्रों के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित मिले। छात्र नामांकन कम पाये जाने एवं अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया।
कक्षा 8 के बच्चे साधारण भिन्न एवं दशमलव का गुणा नहीं हल कर पाए। विद्यालय में पायी गयी कमियों के दृष्टिगत समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्व किया गया।विकास खण्ड केराकत के कम्पोजिट विद्यालय नाऊपुर का निरीक्षण में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अवकाश पर पाये गये। विद्यालय मे कार्यरत शेष समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय उपस्थित मिले।कम्पोजिट ग्राण्ट 75000 खर्च किया गया, लेकिन विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। शौचालय में गन्दगी और दरवाजा टूटा पाया गया।
विद्यालय मे नामांकित कुल 257 छात्रों के सापेक्ष 152 छात्र उपस्थित मिले। उपरोक्त कमियों के दृष्टिगत प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्व किया गया। बीआरसी केराकत के निरीक्षण में शौचालय काफी गन्दा पाया गया, परिसर में घास-फूस उगी मिली। कमियों को एक सप्ताह के अन्दर दूर कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी केराकत को नोटिस जारी किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This