बुनियादी सुविधाओं के लिए महिलाओं ने एसडीएम से लगाई गुहार
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की महिलाओं ने एसडीएम को पत्रक देकर घरौनी, आवास, सड़क व शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की। एसडीएम ने उन्हें समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।सुबह 11 बजे तहसील पहुंची चकिंदर, बेलवा, औरांव, विक्रमपुर के विमुक्त, घुमंतु, अर्ध-घुमंतु, मुसहर, नट एवं दलित समुदाय की महिलाओं ने विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर सामूहिक रुप से प्रार्थना पत्र एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को दिया।

जिसमें चकिंदर गांव से 10 परिवारों ने घरौनी की मांग की, जबकि ओरांव के 5 परिवारों ने घरौनी हेतु आवेदन दिया। वहीं बेलवा गांव से 6 परिवारों ने आवास, शौचालय, सड़क, नाला, घरौनी सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान समुदाय की महिलाओं में प्रेमा देवी, शांति देवी, मीरा देवी, लालमणि देवी, चंद्रावती देवी, सोना देवी, शकुंतला देवी, प्रभावती देवी एवं गंगाजली, नट समुदाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक प्रेम नट, सौरभ, राहुल, करण व मीना उपस्थित
रहे।








