बूढ़े को जवान करने के नाम पर ठग दंपति 35 करोड़ लेकर फरार
कानपुर।
तहलका 24×7
फिल्मों में कई बार ऐसा देखा होगा कि किसी मशीन में कोई बूढ़ा इंसान जाता है और बाहर आकार वो जवान हो जाता है, कुछ इसी अंदाज में कानपुर में बंटी बबली के एक जोड़े ने शहर के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार हो गए।

कानपुर पुलिस ने फ्रॉड करने वाले इस दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरु कर दी है। इन्हें पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है। शहर के बड़े-बड़े नामचीन चेहरे इस ठगी के शिकार हुए हैं। राजनेता से लेकर अधिकारी तक इस गैंग के झांसे में आ गए। बुजुर्ग को जवान करने का यह थैरेपी सेंटर कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में खोला गया था।








