बैडमिंटन टूर्नामेंट में आशीर्वाद अमन और रुदल शशि प्रकाश की जोड़ी ने मचाया तहलका
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में जूनियर और सीनियर वर्ग में 14 जोड़ियों ने प्रतिभाग किया। शानदार प्रदर्शन के दम पर सीनियर वर्ग में रुदल यादव और शशि प्रकाश की जोड़ी ने खिताब जीता, वहीं जूनियर वर्ग में आशीर्वाद और अमन की जोड़ी विजेता रही।

जेजे चेयरमैन आयुष अग्रहरि ने बताया कि दो दिनों तक चले टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में उजैर और अहद की जोड़ी और जूनियर में हर्षित और रौनक की जोड़ी उपविजेता रही। देर रात हुए समापन समारोह में मंडल निदेशक सौरभ सेठ, मंडल समन्वयक दीपा सेठ ने विजेता और उपविजेता टीम को अवॉर्ड, गिफ्ट और नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया। सीनियर वर्ग की विजेता टीम को 3100 और उपविजेता टीम को 2100 रुपए का इनाम दिया गया, वहीं जूनियर वर्ग में विजेता टीम को 2100 और उपविजेता टीम को 1100 का पुरस्कार मिला।

टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मनोज अग्रहरि और सभासद शीमप्रकाश गुप्ता ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। अध्यक्ष विवेक सोनी ने बताया कि कुल 14 टीमों ने कांटे की टक्कर प्रस्तुत की और टूर्नामेंट का स्तर शानदार रहा। संचालन रविकांत जायसवाल, करुणेश गुप्ता और वीरेंद्र जायसवाल ने किया। रेफरी की भूमिका में एसडी चौहान रहे। विकास जायसवाल, अजय अग्रहरि, पवन अग्रहरि और आलोक आदि अंपायर की भूमिका में रहे।

अंत में जेजे सचिव दुर्गेश चौरसिया और कार्यक्रम संयोजक आयुष कसेरा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।टूर्नामेंट के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, सौरभ सेठ, राम अवतार अग्रहरि, आदित्य अग्रहरि, हिमांशु गुप्ता, डॉ. बालाजी राव, आशीष सोनी, रवि अग्रहरि, सुशील मोदनवाल, आशीष प्रीतम, आर्यन अग्रहरी, सुमित गुप्ता, अर्पित अग्रहरि, शिवांश जायसवाल, रुद्राक्ष जायसवाल आदि मौजूद रहे।








