बोरा लदी डीसीएम में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के मुख्य मार्ग स्थित प्रमुख बाजार लोहा मंडी से शुक्रवार दोपहर गुजर रहे बोरा लदे डीसीएम वाहन से आग की लपटों को उठता देख अफरा-तफरी का महौल बन गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस और नागरिकों के प्रयास से आग पर काबू किया जा सका। घटना के चलते घंटों जौनपुर-शाहगंज मार्ग बाधित रहा।

नगर से जौनपुर की ओर बोरा लादकर जा रही डीसीएम वाहन संख्या यूपी 41 बीटी 1505 जेसीज चौक से गुजरी तो ऊपर से गए विद्युत तार से निकली चिंगारी वाहन पर गिरी, लेकिन चालक ने इसपर ध्यान नही दिया। लोहा मंडी पहुंचने पर वाहन के खलासी की निगाह पीछे पड़ी तो आग की लपटों को देख चालक से गाड़ी रोकने को कहा। धुआं और आग की उठ रही लपटों को देख बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

बाजार के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। मौक़े पर पहुंचे पुलिस के जवान भी आस पास की छतों पर चढ़कर पानी के सहारे आग काबू किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरह वाहनों की लम्बी कतार लग गई। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारु कराया।








