27.1 C
Delhi
Saturday, October 4, 2025

भगत सिंह की जयंती पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

भगत सिंह की जयंती पर राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
            राष्ट्रवादी नौजवान सभा की ओर से बलिदानी भगत सिंह की जयंती पर 27 सितंबर को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बदलापुर स्थित श्री आरपी फार्मेसी कॉलेज खजूरन में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चला।
कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्ला मोनू ने बताया कि इस आयोजन का संचालन राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के सौजन्य से तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह और सचिव राणा सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।शिविर में वाराणसी के पॉपुलर अस्पताल की डॉक्टर यूनिट और जौनपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर में डॉ. केपी सिंह चेस्ट एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, डॉ. विकास मिश्रा फिजिशियन, डॉ. प्रियंका जायसवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. ऊर्जाश्वेता सिंह चर्म रोग, एलर्जी एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ, डॉ. एमएम अब्बास वरिष्ठ जनरल फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. संदीप देशमुख नेफ्रोलॉजी व किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ. संजय सिंह एमडी फिजिशियन, डॉ. उत्तम गुप्ता न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. बृजेश कन्नौजिया ईएनटी सर्जन, डॉ. विपुल सिंह बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. निदा सलाम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. रॉबिन सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. एसडी अब्बासी फिजियोथेरेपिस्ट,डॉ. अजीत कुमार डेंटल सर्जन, डॉ. संदीप मौर्य नेत्र रोग विशेषज्ञ ने सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य परामर्श व नि:शुल्क जांच का लाभ उठाया। आयोजकों ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में ऐसे शिविरों का लाभ लेने की अपील की।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This