भाजपा नेता के होटल में 31 सफेदपोश जुआरी गिरफ्तार, 17 लाख रुपये बरामद
मेरठ।
तहलका 24×7
दौराला थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित एक होटल में पुलिस ने देर रात छापेमारी की।कार्रवाई के दौरान होटल में 31 हाई प्रोफाइल लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए। ये लोग जुआ खेलने के लिए देहरादून, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर से यहां पहुंचे थे। होटल भाजपा नेता का बताया जा है। छापेमारी में एसपी सिटी, डिप्टी एसपी दौराला की टीम शामिल रही।

एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दौराला थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर बॉर्डर के पास राजरानी होटल में जुआ समेत संदिग्ध गतिविधियां संचालित होती हैं। इसी सूचना पर साइबर थाना और पुलिस ने रेड डाली। इस दौरान मौके से 31 लोगों को अरेस्ट किया गया, ये सभी जुआ खेल रहे थे। मौके से 17 लाख 10 हजार 500 रुपये, कैलकुलेटर, 35 मोबाइल मिले हैं। होटल के बाहर मिले 21 वाहनों को सीज किया गया है।

एसपी क्राइम के मुताबिक होटल मालिक अंकित मोतला है, जो फरार है। अंकित भाजपा के कई नेताओं का बेहद करीबी है। अंकित पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहा है। होटल में जुआ पकड़े जाने के बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जुआ की चेन का पता लगाया जा रहा है।








