17.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026

भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत चार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसे में दूल्हा समेत चार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

झांसी। 
तहलका 24×7 
              भीषण सड़क हादसे में कार सवार दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार को क्रेेन की मदद से निकाला गया।
घटना जनपद झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज की है। जहां एक कार पर पीछे से डीसीएम गाड़ी टक्कर मारते हुए चढ़ गई। जिससे कार और डीसीएम में आग लग गई। हादसे को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाते हुए जब तक काबू पाया तब तक चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।
कार में सवार दो लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया।मरने वालों में दूल्हा आकाश, दूल्हे का भाई आशीष, 7 वर्षीय भतीजा ऐशू और चालक भगत शामिल हैं। जबकि घायलों में रवि और उनकी पत्नी रमेशा है।घायलों को मेडिकल कालेज में उपचार दिया जा रहा है।
बहन ने बताया कि आकाश की शादी थी। जिसके लिए वह बारात लेकर अपने गांव बिलाटी करके गांव से बड़ागांव थाना क्षेत्र के छपार जा रहा था। कार में आकाश अपने भाई, भतीजे और रिश्तेदारों के साथ बैठा हुआ था। अन्य रिश्तेदार पीछे दूसरी गाड़ी से आ रहे थे। तभी डीसीएम ने उसके भाई की गाड़ी पर पीछे से टक्कर मारते हुए चढ़ा दी। जिसमें उसके दोनों भाई और भतीजे व ड्राईवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। कहा उसका सबकुछ बर्बाद हो गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This