मंदिर में तोड़फोड़ व नकदी लूट के पांच आरोपितों पर केस दर्ज
# महिला पुजारन ने लूट, तोड़फोड़ व पिटाई का लगाया था आरोप
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
भागमलपुर गांव स्थित कबीर मंदिर में महिला पुजारन को पीटने, तोड़फोड़ व पचास हजार नकदी उठा ले जाने के मामले में पुलिस ने पांच नामजद और चार से छह अज्ञात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ित महिला पुजारन की तहरीर पर की गई है।गांव स्थित प्राचीन कबीर मंदिर पर वर्षों से महिला पुजारन मालती दास रहकर पूजा पाठ करती हैं।

आरोप था कि गत 24 जनवरी को इसी गांव के अभिनाश, चिंटू, राम आसरे, करिया तथा चार से पांच लोग अज्ञात मंदिर पर आकर उसकी पिटाई करने लगे। अंदर रखा सामान तोड़ फोड़ दिए। यह भी आरोप है कि चंदा इकट्ठा कर मंदिर में रखे पचास हजार रुपए भी आरोपित उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।








