25.1 C
Delhi
Monday, October 6, 2025

मतगणना की तैयारी में बैठक संपन्न, डीएम ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश 

मतगणना की तैयारी में बैठक संपन्न, डीएम ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। डीएम ने बताया कि मतगणना 04 जून को  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में की जाएगी। इसके सम्बन्ध में सभी प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रत्याशी व प्रतिनिधियों को मतगणना की प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन आयोग के मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश के बारे में सभी को अवगत भी कराया। प्रत्येक राउंड की मतगणना को लेकर राउंडवार अनाउंसमेंट भी किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए। काउंटिंग एजेंट, एडिशनल काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति, विधानसभावार टेबल, कंप्यूटर आदि की उपलब्धता, पोस्टल बैलेट के मतों की गणना, सुरक्षा आदि के संदर्भ में उपस्थित प्रतिनिधिगण को जानकारी दी।
बैठक में उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों को मतगणना को लेकर गणना एजेंट बनाए जाने की पात्रता, प्रति उम्मीदवार गणना एजेंटों की संख्या, काउंटिंग हाल के अंदर के नियम आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह समस्त एआरओ सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

फोरलेन पर 6 टुकड़ों में मिला व्यवसायी का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप दरभंगा। तहलका 24x7        ...

More Articles Like This