22.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

महाराष्ट्र से एक करोड़ रुपए लेकर भागा कर्मचारी चित्रकूट में गिरफ्तार, 80 लाख बरामद

महाराष्ट्र से एक करोड़ रुपए लेकर भागा कर्मचारी चित्रकूट में गिरफ्तार, 80 लाख बरामद

चित्रकूट।
तहलका 24×7
             मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी,  महाराष्ट्र के ठाणे से एक करोड़ रुपए लेकर भागे आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के पास से 80 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-4 से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान किशोर मिस्त्री पुत्र हरीपद मिस्त्री निवासी ग्राम गोपालपुर उतरपाड़ा कांक्सा जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल के रुप में हुई।
जीआरपी अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सोने के व्यापारी बंकिम पुत्र भुवन सामंत के यहां 23 साल से सोने के आभूषणों की डिजाइनिंग का काम करता था। बीते 23 अक्टूबर को व्यापारी ने सोना खरीदने के लिए एक करोड़ रुपए दिए, काफी देर तक आरोपी नहीं लौटा तो व्यापारी को शक हुआ। फोन भी स्विच ऑफ मिला। इसके बाद व्यापारी बंकिम ने मुंबई के एलटी मार्ग थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी 24 अक्टूबर की सुबह शिरडी में दर्शन के बहाने एक होटल में रुका।सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर होटल के बारे में पता चला। पुलिस होटल पहुंची और जांच पड़ताल की।होटल के कर्मचारियों के मोबाइल से आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन किया था, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।आरोपी शिरडी से बस से नासिक पहुंचा और फिर मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन में सवार होकर पश्चिम बंगाल के लिए निकल गया।
पुलिस ने ट्रेन और मार्ग की निगरानी के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस टीमों को सतर्क किया। जीआरपी मानिकपुर के प्रभारी निरीक्षक वीर सिंह और आरपीएफ बल ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली। कोच नंबर एस-4 में एक यात्री पर शक हुआ। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने सारी सच्चाई बता दी। तलाशी लेने पर 80 लाख 1500 सौ रुपए बरामद हुआ। बाकी रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।
सीओ जीआरपी झांसी अनुभाग सलीम खान ने बताया कि चित्रकूट पुलिस की मुस्तैदी से यह बड़ी सफलता मिली है। बरामद रकम और दस्तावेजों को महाराष्ट्र पुलिस की एलटी मार्ग थाने की टीम को सौंप दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।महाराष्ट्र पुलिस जब आरोपी को लेने मानिकपुर पहुंची, तो एक नया मोड़ आ गया। महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस की दूसरी टीम भी वहां पहुंच गई और अपने पास मौजूद कागजात दिखाते हुए आरोपी को सुपुर्द करने की बात कही। हालांकि, जांच और प्रक्रिया के अभाव में क्राइम ब्रांच टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This