महाविद्यालय से चोरी मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
नितेश गुप्ता
पिंडरा, वाराणसी।
फूलपुर पुलिस ने उधोपुर स्थित बी आर मेमोरियल महाविद्यालय के कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर छात्राओं को बांटने के लिए आये मोबाइल को खरीदने व बेचने वाले युवक धर्मेंद्र मौर्य को पुलिस ने धर दबोचा।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को वीआर मेमोरियल महाविद्यालय उधोपुर से सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को बांटने के लिए रखे 32 स्मार्ट फोन व इनवर्टर की दो बैटरी की चोरी हो गई थी।

पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार मौर्या पुत्र शिवशंकर मौर्या निवासी ग्राम रखौना, थाना मिर्जामुराद को मुखविर की सूचना पर सुरही बाईपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी के 8 एंड्रायड मोबाइल को बरामद किए। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मोबाइल अपने मित्र प्रंशात व मुकेश जो ग्राम कटौना थाना सिंधौरा के रहने वाले हैं उन से खरीदा था। मुकेश की उसके गांव में रिश्तेदारी है। मुकेश, प्रशांत व एक अन्य युवक साथ मिलकर घरों व स्कूलों आदि में चोरी करते हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर चालान भेज दिया।








