13.1 C
Delhi
Sunday, November 23, 2025

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : डा.सुनील पटेल

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : डा.सुनील पटेल

# ग्रामीण क्षेत्र में पहला आईसीयू वार्ड खुला

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहाकि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही होता। मानव सेवा करने का सबसे सुलभ और आसान जगह अस्पताल है, जहां आने वाला हर व्यक्ति परेशान व पीड़ित होता है। उक्त बातें शुक्रवार को पिंडरा (रमईपुर) स्थित न्यू विजयलक्ष्मी अस्पताल के नए आईसीयू वार्ड के उद्घाटन अवसर पर कही।
उन्होंने कहाकि अस्पताल को मानव सेवा की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे परेशान व्यक्ति मुस्कराता हुआ बाहर निकले। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आयुष पटेल ने बताया कि पिंडरा क्षेत्र में स्थापित यह पहला अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड है। यहां पर गरीबों का इलाज नि:शुल्क होगा। उन्हें हर तरह की सेवा मानव सेवा के दृष्टि से उपलब्ध होगी। इसके पूर्व विधायक ने फीता काटकर आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया।
उक्त अवसर पर डॉ. नंदलाल सिंह, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रगति सिंह, डॉ. एसके सिंह, डॉ. विशद सिंह, राजेन्द्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, शिरोमणि पटेल, प्रधान रामजग पटेल, राजेन्द्र पटेल, सुनील पटेल समेत गणमान्य उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This