मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : डा.सुनील पटेल
# ग्रामीण क्षेत्र में पहला आईसीयू वार्ड खुला
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहाकि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही होता। मानव सेवा करने का सबसे सुलभ और आसान जगह अस्पताल है, जहां आने वाला हर व्यक्ति परेशान व पीड़ित होता है। उक्त बातें शुक्रवार को पिंडरा (रमईपुर) स्थित न्यू विजयलक्ष्मी अस्पताल के नए आईसीयू वार्ड के उद्घाटन अवसर पर कही।

उन्होंने कहाकि अस्पताल को मानव सेवा की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। जिससे परेशान व्यक्ति मुस्कराता हुआ बाहर निकले। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आयुष पटेल ने बताया कि पिंडरा क्षेत्र में स्थापित यह पहला अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड है। यहां पर गरीबों का इलाज नि:शुल्क होगा। उन्हें हर तरह की सेवा मानव सेवा के दृष्टि से उपलब्ध होगी। इसके पूर्व विधायक ने फीता काटकर आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया।

उक्त अवसर पर डॉ. नंदलाल सिंह, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. प्रगति सिंह, डॉ. एसके सिंह, डॉ. विशद सिंह, राजेन्द्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, शिरोमणि पटेल, प्रधान रामजग पटेल, राजेन्द्र पटेल, सुनील पटेल समेत गणमान्य उपस्थित रहे।








