माशूका के शौक पूरा करने के लिए बना चोर, बना डाली गैंग
इटावा।
तहलका 24×7
एक युवक अपनी प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चोर बन गया। पिछले एक साल में गैंग बनाकर वह चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अपनी प्रेमिका को वह अब तक लाखों रुपये दे चुका है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फ्रेंड्स कॉलोनी में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को खुश करने और उसकी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए चोरी को अपना पेशा बना लिया। अपना गैंग बनाकर वह अब तक करीब 60 लाख रुपये अपनी प्रमिका को दे चुका है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही पूरी गैंग को रोडवेज बस स्टैंड के पास मंदिर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान चोरों ने 4 बड़ी चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि बंद घर और ज्वेलरी शॉप में पहले रेकी करते थे। फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी के बाद आभूषणों को सुनार देवेंद्र वर्मा को बेच देते थे। इससे जो भी पैसा मिलता था, वह आपस में बांट लेते थे।

पुलिस ने गैंग से 9 लाख रुपए कैश और 8 लाख रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की है। इस तरह पुलिस ने चोरों से करीब 17 लाख रुपये की रिकवरी की है। साथ ही दो तमंचा, चाकू और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए।

इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। इस कड़ी में उसे एक बड़ी सफलता मिली है. पिछले एक साल में जो चोरी की घटनाएं हो रही थीं, उसमें शामिल सभी छह चोरों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है, उसका नाम प्रमिला सिंह है। वह 24 साल की है और सिकंदरा आगरा में रहती है। वह सरगना पारस तिवारी की प्रेमिका है और उसी को खुश रखने के लिए पारस चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पारस 22 साल का है और बजरिया छैराहा में रहता है। इससे पहले वह पंजाब में काम कर चुका है। कुछ दिनों में वह छह से सात चोरियों की वारदात को अंदाम दे चुका है। साथ ही पारस लूट और गैंगस्टर के मामलों में जेल भी जा चुका है।

चोरों के सरगना पारस ने पुलिस को बताया कि अब तक अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए वह 60 लाख रुपये दे चुका है साथ ही वह सुनार को 50 लाख रुपए की ज्वेलरी बेच चुका है। पुलिस ने उसके बाकी साथी अमित सोनी, राजा, बल सिंह, ज्ञानेश्वर गुप्ता और देवेंद्र कुमार (सुनार) को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है।वहीं, एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।