15.1 C
Delhi
Thursday, December 18, 2025

मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय गो तस्कर के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय गो तस्कर के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

# बिना नंबर की कार, तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद

खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी 
तहलका 24×7 
               मरहट नहर पुलिया के पास बुधवार की देर रात पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक अंतरजनपदीय कुख्यात पशु तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। घेराबंदी कर उसके एक और साथी को पुलिस ने पकड़ा उनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा और नकदी बरामद किया गया।
घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।वहीं उसके साथी को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि रात में उक्त नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया तो कार के भीतर बैठे पशु तस्करों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायर करना शुरु कर दिया। जवाब में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ हवा में गोलियां चलाई।
मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल देख दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कार से कूदकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।घायल तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए सीएससी लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम रोहित यादव निवासी घुघुरी सुल्तानपुर थाना सरपतहा बताया। वहीं साथी तस्कर साजिद अहमद पटैला गांव का निवासी निकला।
घायल रोहित यादव जौनपुर के अलावा बाराबंकी, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर, मऊ, संतकबीरनगर आदि जनपदों में गो तस्करी, अवैध असलहा व जानलेवा हमला सहित विभिन्न संगेय अपराधों में वांछित चल रहा था। मौके से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक तमंचा, दो खोखा, जिंदा कारतूस और 950 रुपया बरामद किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पासबुक प्रिंट कराने को बैंक का चक्कर काट रहे उपभोक्ता

पासबुक प्रिंट कराने को बैंक का चक्कर काट रहे उपभोक्ता खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This