मेरी माटी मेरा देश, अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित
हर घर अमर शहीद वीरों को करेगा नमन : रमेश सिंह
शाहगंज, जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
नगर पालिका सभागार में रविवार को मेरा माटी मेरा देश के अंतिम चरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश भक्ति एवं सांस्कृत कार्यक्रम पेश कर बच्चों ने उपस्थित लोगों में देश भक्ति का जुनून भरने का काम किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक रमेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रमेश सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृव एवं मुख्यमंत्री के देख रेख में पूरा देश मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा भव्य रूप से चला रहा है।शाहगंज विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग कार्यक्रमों के तहत हम लोग बड़े उत्साह के साथ नगर और आसपास के क्षेत्रों से इकट्ठा करके इस कलश यात्रा को रवाना किया जाएगा। जहां पूरे देश का कलश इकट्ठा होकर एक बड़ा सन्देश स्वच्छता के प्रति, विकास के प्रति, देश को उजागर करने के लिए करेगा।उन वीर शहीदों को नमन जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण की आहुति दी।

कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों से आये कलश में माटी, अक्षत चावल एकत्रित किया गया।कार्यक्रम के पश्चात स्वतंत्रता सेनानी धर्मेंद्र कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, नित्यानंद स्वर्णकार, राजेन्द्र प्रसाद, श्रीपति गौतम को अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रवि जायसवाल ने किया।उक्त मौके पर अधिशाषी अधिकारी प्रदीप गिरी, पूर्व चैयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, गीता जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, आर आई सुरेंद्र शर्मा, मुस्तकीम अहमद, अमित शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।








