मेला देखने गए युवक की हत्या, बसुही नदी से बोरे में भरा शव बरामद
# आरोपी दो नाबालिग सहित तीन दोस्त पुलिस हिरासत में
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं।उक्त गांव निवासी शुभम (20) पुत्र बघेलू गौतम शनिवार की शाम अपने तीन दोस्तों रणजीत, शुभम और लकी के साथ मेला देखने रामपुर बाजार गया था।

देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके साथियों ने उसकी मां शांति देवी को बताया कि मेला में शुभम कहीं गायब हो गया है। परिजन पूरी रात तलाश में जुटे रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले दिन मां शांति देवी ने थाना रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों नामजद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने शुभम की चाकू से हत्या कर शव को बोरे में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक के बांये कनपटी पर कई बार चाकू से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता बघेलु गौतम रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने पूर्व में अभियुक्तों में से एक की पिटाई की थी, जिस रंजिश के चलते यह घटना हुई।उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसे अब हत्या की धारा में तरमीम करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।








