30.6 C
Delhi
Monday, July 1, 2024

युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत 

युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत 

जौनपुर।
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
               वाराणसी-लखनऊ रेल खंड पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव निवासी राज कमल (28) पुत्र जगदीश गौतम दिल्ली में रहकर वेल्डिंग का काम करता था। कुछ महीने पूर्व मां की मौत पर वह घर आया था। परिजनो की माने तो शुक्रवार शाम घर से बिना बताए वह निकाला और रेलवे क्रॉसिंग के समीप जाकर ट्रेन के सामने कूद गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व राजकमल की परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तभी से वह कुछ परेशान था। शुक्रवार दोपहर किसी काम से बाजार जाने के बहाने वह निकला और रेलवे पटरी पर पहुंचकर मौत को गले लगा लिया।
घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                 क्षेत्र के सोंगर गांव...

More Articles Like This