30.1 C
Delhi
Saturday, June 29, 2024

योगाभ्यास को सहज और सरल बनाएंगे योग शिक्षक

योगाभ्यास को सहज और सरल बनाएंगे योग शिक्षक

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7 
             पिंडरा ब्लॉक के नवाचारी शिक्षक कमलेश पांडेय गर्मी की छुट्टी में नित प्रतिदिन योग के वीडियो अपलोड कर बच्चों  को योग शिक्षा दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा में प्रार्थना सभा के दौरान ध्यान और योग से बच्चों की संप्राप्ति के स्तर को बढ़ाने की कल्पना को अमली जामा पहनाने का प्रयास इन दिनों गर्मियों की छुट्टी में नवाचारी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी पिंडरा द्वारा योगाभ्यास के वीडियो बनाकर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के पास स्वयं द्वारा बनाये गये इस प्रकार के कंटेंट का अभाव है, जिसे वो अपने बच्चों के साथ साझा कर सकें। इसी कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने योग और प्राणायाम से परिचय, उसे करने की विधि, लाभ और सावधानियां विषय पर वीडियो निर्माण शुरू किया है।
आपको बताते चलें उनके इस प्रयास को मिशन शिक्षण संवाद के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है। इस प्लेटफार्म पर 42,000 से भी अधिक शिक्षक सक्रिय है। जो अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को इसका लाभ प्रदान कर सकेंगे। शिक्षक कमलेश कुमार पांडे इससे पूर्व भी जनपद, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7           ...

More Articles Like This