रंगारंग कार्यक्रमों के बीच लायन साथियों ने मनाया नववर्ष का जश्न
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
नगर के एक होटल में सोमवार की शाम लायन्स क्लब शाहगंज स्टार द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लायन और लियो साथियों ने विविध रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया। समारोह में मस्ती, मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा औपचारिक घोषणा के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसएल गुप्ता ने अंत्याक्षरी की शुरुआत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस दौरान लायन जोड़ों द्वारा प्रस्तुत संगीत आधारित नृत्य और लायन डॉ. आलोक सिंह पालीवाल की मिमिक्री आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम संयोजक, शिक्षक व कवि लायन राहुल राज मिश्र के काव्य पाठ ने श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम में लियो सदस्यों के लिए मनोरंजक खेल और एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को अतिथियों के हाथों सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इससे पूर्व क्लब के पूर्व अध्यक्षों सहित अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि डॉ. एसएल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में लायन्स क्लब की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए संस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवं मनोज जायसवाल ने भी संस्था के हित में अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में डॉ. ज्ञानचंद चित्रवंशी, डॉ. राहुल वर्मा, रूपेश जायसवाल, मनोज पाण्डेय, शुभम, मनीष श्रीवास्तव, पंकज सिंह, राजेश चौबे, डॉ. रोहित, डॉ. वीर विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में लायन और लियो के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रविकांत जायसवाल ने किया, जबकि समापन कार्यक्रम संयोजक पंकज सिंह द्वारा किया गया।








