30.6 C
Delhi
Monday, July 1, 2024

राजभर को एसटी में शामिल करने को सौंपा ज्ञापन

राजभर को एसटी में शामिल करने को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
             भर, राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर जागो राजभर समिति के जिला सचिव दिलीप राजभर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिला सचिव ने बताया कि पूर्वांचल में राजभर समाज की बहुत बड़ी आबादी है। इसमें अधिकतर भूमिहीन और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं। लोगों के पास रहने के लिए आवास तक नहीं है। ऐसे में राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। जिससे उनका विकास हो सके।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. सर्वेश राजभर, प्रधान पूर्णमासी राजभर, चंद्रेश कुमार राजभर, लालबहादुर राजभर, भीम राजभर, सुनील राजभर, मुकेश राजभर, कृपाशंकर राजभर, ओम प्रकाश राजभर, मुनई राजभर, सुरेन्द्र राजभर, राकेश राजभर, शिवप्रकाश राजभर, श्रवण राजभर, संजय राजभर, ज्ञानचंद राजभर रहे।,

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                 क्षेत्र के सोंगर गांव...

More Articles Like This