राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के घर पहुंचे सीएम योगी, दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर लगभग 1:30 बजे जौनपुर पहुंचे और समसपुर पनियरिया स्थित राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के आवास पर उनके दिवंगत पिता स्व. सवधु यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक व्यक्त किया।सीएम योगी ने घर के भीतर जाकर राज्यमंत्री की माता और परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा ढांढस बंधाया।

करीब दस मिनट की मुलाकात के दौरान उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बाहर आने पर सीएम योगी ने पुलिस द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे के भीतर से मौजूद भीड़ और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान ‘जय श्रीराम, राधे-राधे’ के नारे भी लगे, हालांकि मुख्यमंत्री बिना रुके सीधे अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए और वहां से हेलीपैड के लिए रवाना हुए। लगभग 1:45 बजे वे हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए।

हेलीपैड पर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात की। डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ ने उन्हें जिले की कानून-व्यवस्था और व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बाद में सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव से पुनः व्यक्तिगत रुप से बातचीत कर सांत्वना व्यक्त की। इस दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. स्वतंत्रदेव सिंह भी उनके साथ रहे।

# सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद, खेतों–छतों से पुलिस की पैनी नजर
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। लगभग एक किलोमीटर के दायरे में आवागमन पर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। खेत-खलिहानों, छतों और पेड़ों पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार भीड़ पर नजर बनाए हुए थे। रास्तों पर आने-जाने वालों की सघन जांच की गई तथा पहचान सत्यापित कर ही प्रवेश दिया।

हेलीकॉप्टर के उतरते ही दूर से लोग सीएम को देखने के लिए जुटे, मगर कड़े सुरक्षा घेरे के कारण कोई हेलीपैड क्षेत्र तक नहीं पहुंच सका। भीड़ में सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। राज्यमंत्री के घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर पार्किंग व्यवस्था की गई थी, जहां से लोगों को पैदल आगे भेजा गया। सीएम ने किसी से मुलाकात नहीं की, केवल दूर से हाथ हिलाकर अभिवादन कर आगे बढ़ गए।

# हेलीपैड पर मौजूद रहे जनप्रतिनिधि
हेलीपैड पर सबसे पहले सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे। उन्होंने भी स्व. सवधु यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों से संवेदना व्यक्त की और बाद में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हेलीपैड पहुंचे।

इस दौरान हेलीपैड पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, जिला मंत्री पीयूष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी सिंह, जिला मंत्री राजू सिंह दादा, महिला कल्याण बोर्ड सदस्य गीता विन्द, संदीप तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक बाकेलाल सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा नेता अजय सिंह खरचू, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन राजकेशर पाल, प्रशांत सिंह दीपक, कमलेश निषाद, उपेंद्रनाथ मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, राजदेव यादव, रामसूरत मौर्य, रमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








