22.1 C
Delhi
Saturday, October 25, 2025

राज्यमंत्री ने किया केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन

राज्यमंत्री ने किया केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन

जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
              केन्द्रीय विद्यालय पयागपुर स्थित जीजीआईसी परिसर में बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारम्भ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस अवसर पर उपआयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन अजय कुमार मिश्रा व विद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रसाद वर्मा ने राज्यमंत्री व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत से हुई, जबकि स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ. वर्मा ने दिया।
राज्यमंत्री श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद के लिए यह सौभाग्य की बात है कि केन्द्रीय विद्यालय का शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अभिभावक और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है, यहां से निकली प्रतिभाएं विभिन्न क्षेत्रों में जनपद का नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होंने विद्यालय के सत्र शुरु होने को अपने अनवरत प्रयासों का परिणाम बताया और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने नव नामांकित छात्रों को शिक्षण किट वितरित की और विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय का संचालन जनपद के शैक्षिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राज्यमंत्री श्री यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आत्मविश्वास और निरंतरता से किया गया कोई भी कार्य सफलता की ओर अवश्य ले जाता है।
संचालन शिक्षिका शालिनी ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, सहायक आयुक्त दिनेश चन्द्र मीणा, डीआईओएस शालिनी दीक्षित, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, प्राचार्य, रुचि शर्मा रिज़वी, मनीष श्रीवास्तव, अजय सिंह, प्रदीप तिवारी, सीपीन सिंह, नंदलाल यादव आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार

गो-तस्करी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार # आर्टिका कार में मिले दो बछड़े खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This